Post Office की इस स्कीम में मिल रहा है एफडी से भी ज्यादा ब्याज, जानिये डिटेल

नई दिल्ली, Post Office Scheme | जब भी निवेश का जिक्र सामने आता है तो सबसे पहले आपके मन में एलआईसी और डाकघर की स्कीम ध्यान आती है. भारत में अधिकतर लोग डाकघर में निवेश करना पसंद करते हैं. डाकघर एक सरकारी संस्था है, जिस वजह से यहां निवेश एकदम सुरक्षित है. निवेशकों को अपने पैसे डूबने का कोई भी खतरा नहीं रहता. इसके अलावा, इसमें बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज दिया जाता है. आज की इस खबर में हम आपको डाकघर की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में जानकारी देंगे. जिसमें आपको अधिक से अधिक ब्याज दर मिलेगी. साथ ही, आपको चक्रवर्ती ब्याज भी मिलेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Post Office

जानिये NSC पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में

इस स्कीम का नाम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) है. यह डाकघर की एक लोकप्रिय स्कीम है. जो 5 साल के लॉक इन पीरियड के साथ आती हैं. यदि आप एक बार इस स्कीम में पैसा जमा करते हैं तो आप 5 साल के बाद ही इसे निकाल सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो NSC पैसा कमाने का एक बेहतर जरिया है. दो लोग मिलकर भी NSC का लाभ ले सकते हैं. इस पर बैंक एफडी के मुकाबले में ज्यादा ब्याज मिलता है. इसका निर्धारण केंद्र सरकार की तरफ से हर तिमाही पर किया जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

मिल रहा है बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज  

मौजूदा समय में सरकार की तरफ से इस स्कीम पर 6.8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इस स्कीम में आप मात्र 1 हजार रूपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है. यदि आप आज हजार रुपए की एनएससी खरीदते हैं तो 5 साल बाद आपका निवेश बढ़कर 1389 हो जाएगा. वहीं, यदि आप आज 10 लाख रूपये इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद आपका निवेश 13.89 लाख रूपये हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

समय से पहले आप इसमें केवल तीन शर्तो मे ही पैसा निकाल सकते हैं. पहला जमाकर्ता की मृत्यु होने पर, दूसरा अदालत के आदेश पर और तीसरा किसी गिरदावरी द्वारा NSC जब्त कर लेने पर. यदि कोई 1 साल के अंदर ही अपनी NSC तुड़वा लेता है, तो केवल उसकी फेस वैल्यू ही अदा की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit