कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र एडीसी अखिल पिलानी ने किसानों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. उन्होंने बताया है कि वाटर रिचार्ज बोरवेल लगाने के लिए किसान अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को सिंचाई विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
एडीसी अखिल पिलानी ने बताया कि हरियाणा सरकार के सिंचाई एवं पानी रिसोर्सिस विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र जिला के किसानों को वाटर रिचार्ज बोरेवल लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी है। इसके लिए किसान hid.gov.in लिंक पर जाकर बोरवेल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
एडीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश है कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को जागरूक करें. जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को रजिस्ट्रेशन करने की विस्तृत जानकारी दी जाएं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!