हिसार | हिसार से बिजली बिल से सम्बंधित बड़ी खबर सामने आ रही है. आम तौर पर बिजली का बिल जमा करने के लिए लोगों को बिजली बोर्ड या बिल जमा करने वाली दुकानों पर जाना पड़ता है. लेकिन अब प्रदेश सरकार ने जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिजली के बिल को जमा करने का एक और विकल्प दे दिया है.
अब शहर के लोग डाकघर में भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं. डाकघर के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया है कि केवल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के उपभोक्ताओं के लिए ही यह सुविधा प्रदान की गई है.
सबसे पहले हरियाणा के इन 3 जिलों में शुरू होगी सेवा
यह सेवा पूरे हरियाणा में लागू होगी.सरकार के अनुसार 1 अक्टूबर 2020 से यह सेवा जिला हिसार, सिरसा और फतेहाबाद के डाकघरों में शुरू हो जाएगी. जैसा कि यह सेवा कई चरणों मे लागू होगी. प्रथम चरण में जिला हिसार मण्डल के अंडर आने वाले इन्ही 3 जिलों मे इस सेवा की शुरुआत की जाएगी.
आने वाले दिनों में इस योजना का लाभ राज्य के 12 जिलों के लगभग 40 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाला है.
इन डाकघरों में आरम्भ होगी सेवा
आंकड़ो के अनुसार सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, दादरी चरखी, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल जिलो में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के लगभग 40 लाख घरेलू व वाणिज्यिक बिजली उपभोक्ता हैं. डाक विभाग ने पहले चरण में हिसार, सिरसा और फतेहाबाद के 68 प्रधान डाकघरों व उप डाकघरों में यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. 1 अक्टूबर 2020 से इन 3 जिलों में और इसके बाद आने वाले समय मे बाकी बचे 9 जिलों के लोग डाकघरों में बिजली का बिल जमा करवा सकेंगे.
बिजली बिल जमा करवाने की अधिकतम सीमा 20 हज़ार होगी
DHBVN ने डाक विभाग के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार बिजली उपभोक्ता 20,000 रु की सीमा तक बिजली बिल डाकघर में जमा करवा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि बिल का भुगतान ऑनलाइन मोड में नही हो सकता. उपभोक्ता केवल नकद बिल राशि ही जमा करवा सकते हैं. उपभोक्ताओं को इसके लिए कोई अन्य शुल्क नही देना होगा.