बड़ी अपडेट: अब पेड़ों की तरह बिजली के खंभों पर भी होंगे नंबर, जाने क्यों

चंडीगढ़ । आंधी-तूफान में बिजली के खंभों के उखड़ने व टूटने की आड़ में किए जा रहे फर्जीवाड़े का खेल अब खत्म होगा. 31 मार्च तक प्रदेश में पेड़ों की तर्ज पर बिजली के सभी खंभों को नम्बर देकर उनकी मार्किंग की जाएगी. इसके अलावा 200 एसडीओ भर्ती किए. वहीं, ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे 3500 किसानों को बाजार से ट्यूब क्लास की थ्री-स्टार मोटर खरीदने की छूट दी जाएगी ताकि वह अपना ट्यूबवेल चालू कर सकें.

LIGHT

मोबाइल की तरह रिचार्ज होने वाले स्मार्ट मीटर लगेंगे

हरियाणा सचिवालय में मंगलवार को पत्रकारों से रू-ब-रू बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि इस संबंध में महकमे के अतिरिक्त मुख्य सचिव और बिजली निगमों के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक के बाद प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस पर सहमति जता दी है. उन्होंने बताया कि घरेलू बिजली कनेक्शन आवेदन के एक महीने के भीतर दिया जाएगा. बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 14 हजार 500 किसानों ने ट्यूबवेल के लिए आवेदन किया था जिनमें से 7500 ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

करीब 3500 ट्यूबवेल फरवरी तक लगा दिए जाएंगे. उन्होंने बतावा कि प्रदेश में वर्ष 2024 तक बिजली उपभोक्ताओं के घरों और अन्य प्रतिष्ठानों में 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. फिलहाल गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और करनाल में यह काम तेजी से चल रहा है. इन मीटरों को मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज किया जा सकेगा. पहले चरण में दस लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

60% बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी 24 घंटे बिजली

लाइन लास के 30.2 फीसद से घटकर 17.4 फीसद पर पहुंचने से उत्साहित बिजली मंत्री ने कहा कि इस साल लाइन लास में तीन से चार फीसद और कमी लाने का लक्ष्य है. प्रदेश में जिस भी गांव में ग्रामीण 60 फीसद बिजली बिल चुका देंगे, उन्हें म्हारा गांव-जगमग गाँव योजना से जोड़कर 24 घंटे बिजली दी जाएगी. फिलहाल 5080 गांवों में यह सुविधा दी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit