हिसार में 65 गांवों को लालडोरा मुक्त करने हेतु कार्य हुआ तेज, देखे लिस्ट

हिसार । स्वामित्व योजना के अंतर्गत हिसार के अनेक गांवों को लाल डोरा मुक्त करने से सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त संजीव कौशल ने यह समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में विभिन्न जिलों के उपायुक्त एवं राजस्व विभाग एवं जिला पंचायत एवं विकास विभाग के साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Haryana CM Manohar Lal

हिसार उपायुक्त डॉ० प्रियंका सोनी ने बताया है कि अभी तक हिसार जिले के 11 गांवों को लाल डोरा मुक्त करते हुए यहां के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड बांटे जा रहे हैं. इसी दिशा में जिले के करीबन 65 अन्य गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की तैयारियां शुरू की जाएँगी. DC ने कहा है कि गांवों में आबादी की जमीन का व्यवस्थित रिकॉर्ड न होने की वजह से विवाद पैदा होते थे. स्वामित्व योजना के द्वारा लोगों को उनकी प्रॉपर्टी का आधिकारिक रूप से मालिकाना हक प्राप्त हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

इन गांवों को सबसे पहले कवर किया
शुरुआत में हिसार जिले के कुछ गाँवो को लाल डोरा मुक्त किया गया था. इनमे दाहिमा, भोजराज, देवा, मुकलान, गुंजार, भेरिया, सिंघरान, पनिहार चक्क, मिरकां, कालवास और लाडवा आदि गांवों को सबसे पहले स्वामित्व योजना के अंतर्गत कवर किया गया है.

डिजिटल उपकरणों से हो रहा है कार्य
गावों को लालडोरा मुक्त करने के लिए आधुनिक तकनीकों की सहायता ली जा रही है. ड्रोन कैमरा व नई-नई तकनीकों से गांव के मकानों व प्लाटों की मैपिंग की जा रही है. इससे मकानों का डिजिटल नक्शा तैयार किया जा रहा है. ये सभी कार्य केंद्र सरकार की संस्था सर्विस जनरल ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है. साथ ही संबंधित गांव की ग्राम पंचायत किसी भी तरह के दावे या आपत्ति होने पर समस्या का निदान करेगी ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit