चंडीगढ़ । हरियाणा में रेल से संबंधित प्रोजेक्ट्स को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ में हुई मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया छह प्रोजेक्टस को लेकर रेल मंत्री से चर्चा हुई है. पंचकूला रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को विकसित करने की योजना है. करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन को सिद्धांतिक सहमति मिल गई है. करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन को बनाया जाएगा उसकी डीपीआर तैयार की जाएगी. जिस पर जल्द ही काम शुरू करेंगे.
इन योजनाओं पर होगा काम
- पंचकूला रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को विकसित करने की योजना.
- करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन को सैद्धांतिक सहमति मिली. करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन को बनाया जाएगा उसकी डीपीआर तैयार की जाएगी. जिस पर जल्द ही काम शुरु करेंगे.
- कैथल में भी रेलवे की ओर से एलिवेटेड रेल ट्रैक तैयार करने की योजना है, चार किलोमीटर के रेलवे ट्रैक को लेकर सहमति बन चुकी है.
- रोहतक में एलिवेटेड ट्रैक के नीचे जो सड़क है, उसको पीडल्ल्यूडी बनाएगा.
- कलानौर में भिवानी हरिद्वार रेल हाल्ट बनेगा, एक साल के लिए मंजूरी मिल गई है. पैसेंजर के हिसाब से आगे अनुमति मिलेगी.
- रोहतक के शेड को लाली गांव में शिफ्ट करने पर सर्वे कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कही यह बात
मुख्यमंत्री मनोहरलाल का कहना है कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शांति के साथ में होगा, यह पूरी उम्मीद है. किसान देशभक्त होता है और वो शरारती तत्वों व सियासी रोटियां सेकने वालों की हकीकत को जानते हैं. सीएम ने साफ कर दिया है कि दस दौर की बातचीत हुई है, जो पाजिटिव है. सीएम ने उम्मीद जताई है कि आने वाले वक्त में किसान व सरकार के बीच में सहमति बनकर आंदोलन समाप्त हो जाएगा. सीएम मनोहरलाल का कहना है कि हरियाणा में रेल से संबंधित प्रोजेक्ट्स को लेकर केद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ में मुलाकात की है, ताकि कार्य को गति दी सके. इसके अलावा नई योजनाओं को लेकर चर्चा की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!