नई दिल्ली, PM Solar RoofTop Yojana | जैसा कि आपको पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रूफटॉप सोलर पैनल योजना को शुरू किया जा चुका है. अगर आपको भी इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज की इस खबर में हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. इसके बाद, आप काफी आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से फ्री सोलर रूफटॉप योजना या रूफटॉप सब्सिडी योजना देश में सोलर रूफटॉप के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना चाहती है.
कितनी मिलती है सब्सिडी?
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जाती है. अभी अगर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप राज्यवार DISCOM पोर्टल लिंक को देख सकते हैं. यहां पर आपको आसानी से हेल्पलाइन नंबर भी मिल जाएगा, जिसपर कॉल करके भी आप इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
घरों की छतो पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार ग्रिड से जुड़ी हुई यह योजना देश में लागू कर दी गई है. इस योजना के तहत, मंत्रालय पहले 3 KW के लिए 40 फीसदी सब्सिडी और 3KW से ज्यादा के लिए 20 फीसदी तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाती है. जैसा कि आपको पता है कि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है, आज की तकनीक में हर असंभव कार्य भी संभव लगने लगा है. अब हम हाईटेक समय में प्रवेश कर चुके हैं.
पीएम फ्री सोलर रूफटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य
केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रिड स्टेशन की ऊर्जा मांग को कम करके अधिक से अधिक लोगों को अपनी छतों पर सौर पैनल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन करना है. सरकार पूरे देश में “सोलर रूफटॉप योजना” के जरिये लोगो को सब्सिडी का लाभ भी दे रही है.
कौन कर सकता है योजना के लिए आवेदन
- अगर आप भी केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप भारत के स्थाई निवासी हो.
- सोलर पैनल योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है.
- इसके लिए जरूरी है कि आपके पास आधार कार्ड हो तभी आप आवेदन कर पाएंगे.
- आपके पास बैंक अकाउंट भी होनी चाहिए.
- आप योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम सोलर रूफटॉप योजना के बेनिफिट्स
- सौर छत की स्थापना करने के बाद लोग सूरज की रोशनी का उपयोग करके ही खुद बिजली उत्पन्न कर पाएंगे.
- इस सोलर पैनल को घर की छत पर लगाया जाता है जिससे भूमि की भी बचत होती है.
- इस योजना के जरिये लोग उत्पन्न सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं जिससे उनकी बिजली के बिल में भी कमी आएगी.
- इस योजना पर आपको सब्सिडी का भी लाभ मिल रहा है.
- सोलर रूफटॉप सिस्टम डीजल जनरेटर के उपयोग में कटौती करते हैं, जिससे पर्यावरण को बचाने में भी काफी मदद मिलती है.
- इस सौर ऊर्जा प्रणाली की कीमत 6.50 रुपये KWH है.
जाने कितना आएगा खर्चा
- इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- अब आपको मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जहां आपको सोलर रूफटॉप योजना का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा.
- इसके बाद, तीन ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, आपको किसी एक को सेलेक्ट करना है. Total rooftop area Solar panel capacity you want to install, Your budget आदि.
- अब आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा और आवेदक की केटेगरी भी सेलेक्ट करनी होगी. जैसे कि इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, गवर्नमेंट, सोशल सेक्टर आदि.
- लास्ट में आपको अपनी एवरेज इलेक्ट्रिसिटी कॉस्ट को सेलेक्ट करना है.
- जैसे ही आप दी गई सभी जानकारी को डाल कर देते हैं, आपको कैलकुलेट बटन पर क्लिक करना है और आपके सामने सोलर पैनल कास्ट की पूरी इनफार्मेशन ओपन हो जाएगी.
- इसके बाद, आप काफी आसानी से इसका उपयोग कर पाएंगे.
इस प्रकार करें आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको National Portal for Rooftop Solar की आधिकारिक वेबसाईट Solarrooftop.gov.in पर जाना है.
- क्लिक के साथ ही वेबसाईट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा.
- अब आपको होमपेज पर “Apply for Rooftop Solar” के तहत एक पंजीकरण उप- अनुभाग दिखाई दे जाएगा.
- अब आपको यहाँ अपने राज्य का चयन करना है.
- इसके बाद, आपको उस कंपनी का सेलेक्ट करना होगा जो सौर पैनलों की यह उपयोगिता सुविधा वितरित कर रही है.
- अब आपको अगले बॉक्स में अपना Consumer Account Number भरना होगा, जो आपको आपके बिल पर मिल जाएगा.
- इसके बाद आपको पेज पर दिए गए QR कोड दिखेगा, अब आपको रूफटॉप सोलर योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए SANDES ऐप डाउनलोड करना है.
- अब एप में आपको अपना मोबाईल नंबर Enter करना है और OTP आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा.
- अब आपको OTP इंटर करना है और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
- रेजिस्ट्रैशन के बाद आपको अब अपने लॉगिन आइडी और पासवॉर्ड से Solarrooftop.gov.in पर लॉगिन करना है.
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको फिल देनी है.
- यह जानकारी सबमिट करके आपको इस योजना का लाभ मिल जायेगा.