वर्तमान मोदी सरकार लोगों के हितों के लिए अक्सर नई नई योजनाएं लेकर आती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को बेहद सस्ती कीमतों में घर बना कर दे रही है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। लोग केवल 3.5 लाख रुपये में इस योजना का लाभ उठाकर घर अपने नाम करवा सकते हैं।
सरकार ने इस योजना के अंतर्गत देश में लगभग 1.12 करोड़ घर बनाने की बात कही है। इस योजना के अंतर्गत ही काफी राज्यों में घरों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, कुछ के लिए बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।
पूरी राशि चुकाने के लिए 3 वर्ष का समय दिया
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार UP में प्रधानमंत्री आवास योजना मिशन के तहत बनने वाले मकानों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
पहले उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने घर देने के लिए 5 वर्ष तक किस्ते चुकाने का प्रावधान रखा था। जिसे बदलकर अब 3 वर्ष कर दिया है। मतलब जो भी गरीब व्यक्ति इस योजना के तहत घर बुक करवाएगा उसे मकान की पूरी कीमत को 3 वर्ष के अंदर चुकाना होगा।
किस-किस को मिलेगा योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ केवल उसी व्यक्ति को मिलेगा जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो। इकनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) को मिलने वाले इस घर का कार्पेट एरिया 22.77/34.07 वर्ग मीटर होगा।
फ्लैट की रूपरेखा
कार्पेट एरिया – 22.77 वर्ग मीटर
सुपर एरिया – 34.07 वर्ग मीटर
फ्लैट की कुल लागत – 6 लाख रुपये
फ्लैट में भारत सरकार का अंशदान- 2.5 लाख रुपये
रजिस्ट्रेशन फीस- 5000
30 दिन में जमा की जाने वाली राशि- 45000
शेष 3 लाख रुपये देने की समय सीमा- 3 साल।
यूपी में हाउंसिंग डेवलपमेंट काउंसिल ने 19 शहरों में 3516 घरों की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक लोग 15 अक्टूबर 2020 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन शहरों में बनेंगे इतने घर
लखनऊ – 816 घर
गाजियाबाद – 624 घर
मेरठ – 480 घर
गोंडा – 396 घर
मैनपुरी – 96 घर
फतेहपुर – 96 घर
हरदोई – 96 घर
रायबरेली – 96 घर
मेरठ – 96 घर
कानपुर देहात – 48 घर
कन्नौज – 48 घर
उन्नाव – 48 घर
बहराइच – 48 घर
मऊ – 48 घर
बलरामपुर – 48 घर
बाराबंकी – 48 घर