जल्द ही समाप्त होने वाली है उज्जवला योजना, 30 सितम्बर तक का है समय जल्दी करें

नई दिल्ली | प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने बीपीएल महिलाओ के लिए एक योजना शुरू की थी जिसका नाम है उज्जवला योजना. इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे की महिलाये जो आज भी गैस सिलिंडर का उपयोग नहीं कर पा रही हैं उनके लिए मुफ्त में गैस सिलिंडर देने की योजना बनाई है. इससे कई गरीब महिलाओ का काम आसान हो गया.

Gas Cylinder

प्रधानमंत्री ने यह योजना 2016 में शुरू की थी और 4 साल तक चलाने के आदेश दिए थे. जो मार्च 31 को ख़तम होने वाली थी लेकिन, कोरोना महामारी को देखते हुए यह योजना 6 महीनो के लिए और बढ़ा दी गयी ताकि और ज्यादा महिलायें इसका लाभ उठा सके. अब इस योजना के 6 महीने भी पूरे होने वाले हैं 30 सितम्बर को. सिर्फ 9 दिन बचे हैं तो अगर अभी भी कोई बीपीएल महिला गैस सिलिंडर मुफ्त में लेना चाहती है तो अभी ले सकती है. इस योजना को आगे बढ़ाने को लेकर अभी तक फिलहाल सरकार का कोई आदेश नहीं आया है तो इसे 30 सितम्बर तक ही माना जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करके डाउनलोड फॉर्म का एक पेज ओपन होगा, उस पर क्लिक करने पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा. उसके बाद उसमे सम्बंधित जानकारी जैसे नाम, स्थान और तिथि आदि भरकर उसके साथ लगने वाले जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाकर अपने घर के पास वाले एलपीजी केंद्र पर जमा करवा दें. इसके बाद कागज वेरीफाई होंगे और आपको गैस कनेक्शन मिल जायेगा. यह योजना सिर्फ बी पी एल महिलाओ के लिए है यदि आप लोगो के आस-पास ऐसे लोग हो तो उन्हें यह सुचना जरूर दें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit