अब उपभोक्ता किसी भी डिपो से ले सकेंगे राशन, स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम की हुई शुरुआत

पंजाब में उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्मार्ट राशन कार्ड की शुरुआत की है. शनिवार को उन्होंने इस बारे में बताया है. इस स्मार्ट राशन कार्ड का लाभ राज्य के 1.41 करोड़ लोगों को मिलेगा. इसके साथ ही एक और स्कीम की भी घोषणा की गई है. इसके अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अधीन कवर न होने वाले लोगों को सब्सिडी पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इसका लाभ 9 लाख लोगों को मिलेगा. इसके लिए फंड राज्य सरकार देगी. CM ने बताया है कि इस स्कीम के चलते राज्य में अब लाभपात्रियों की कुल संख्या 1.5 करोड़ तक पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Ration Depot

37.5 लाख स्मार्ट कार्ड इसी महीने में बाटे जायँगे

स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत इस महीने में ही 37.5 लाख कार्ड योग्य उपभोक्ताओं को बांटे जाएंगे. CM ने बताया है कि केंद्र सरकार ने लाभपात्रियों की संख्या की सीमा 1.41 करोड़ निश्चित की थी लेकिन NFSA के तहत कवर न होने वाले 9 लाख योग्य लोगों को सब्सिडी पर राशन उपलब्ध कराने के लिए सहमति नहीं अभिव्यक्त की थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम का फायदा

  • इस स्कीम में राज्य में 100 अलग अलग स्थानों पर वर्चुअल तरीके से स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत की जायेगी और इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जायेगा.
  • सूबे भर में लाभार्थी किसी भी डिपो से राशन खरीद सकते हैं.
  • लाभपात्रियों का डिपो होल्डरों द्वारा किया जाने वाला शोषण बंद होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit