चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार का लक्ष्य 2024 तक हरियाणा को ‘बेरोजगार मुक्त-रोजगार युक्त’ बनाना है. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उनके गांव, शहरों में रोजगार दिलाने के लिए सरकार द्वारा हर-हित स्टोरी योजना की शुरुआत की है.
2 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हर-हित स्टोरी योजना की शुरुआत की. योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है, वहीं इससे युवाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा. योजना के अंतर्गत 5000 स्टोर खोलें जाएंगे. पहले चरण में इस साल के अंत तक दो हजार स्टोर खोले जाएंगे जिसमें से 1500 गांवों और 500 शहरों में खुलेंगे.
हर हित स्टोर योजना के तहत स्टोर खोलने वाले गरीब युवाओं को प्रदेश सरकार हर महीने 15 हजार रुपये की कमाई की गारंटी देगी. योजना की फ्रेंचाइजी नीति के तहत इन स्टोरों के लिए इच्छुक लोग आवश्यक नियमों और शर्तों का विधिवत पालन करने के बाद आवेदन कर सकते हैं.
फ्रेंचाइजी पाटनर के पात्रता मानदंड(ग्रामीण, छोटा शहर तथा बड़ा शहर)
- यदि आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष है तो उसे प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है.
- ना ही आवेदक को कभी दोषी ठहराया गया हो और ना ही उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए.
- आवेदक की सरकारी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की वित्तीय देनदारी शेष नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक उसी गांव या वार्ड का निवासी होना चाहिए.
- दुकान ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए.
- ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए, छोटे शहरी क्षेत्र में 200 से 800 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए एवं बड़े शहरी क्षेत्र में 800 से ज्यादा वर्क फूट की दुकान होनी चाहिए.
फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दुकान और वाणिज्यिक स्थापना का लाइसेंस
- आइटीआर फाइलिंग
- ट्रेड लाइसेंस
- बिजली मीटर कनेक्शन
- जीएसटी नंबर
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://harhith.com/hi/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा.
- होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा.
- आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी.
- फैमिली आईडी
- नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- डिस्ट्रिक्ट
- इसके पश्चात आपको जनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको प्राप्त हुआ ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://harhith.com/hi/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा.
- इसके पश्चात आपको लॉगिन करें कि विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको जेनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको सबमिट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे.
संपर्क करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://harhith.com/hi/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा.
- होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा.
- इस पेज पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, सब्जेक्ट तथा मैसेज दर्ज करना होगा.
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप संपर्क कर पाएंगे.
उत्पाद सूची देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://harhith.com/hi/ पर जाना होगा.
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा.
- इसके पश्चात आपको उपभोक्ता के लाभ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको उत्पाद सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
हर हित स्टोर हरियाणा में उपलब्ध सामग्री
- खाद धन, तेल और मसाले
- स्नैक्स और प्रोसेस्ड फूड
- बेकरी, केक और डेयरी
- पेय पदार्थ
- दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद
- व्यक्तिगत उपयोग के उत्पाद
संपर्क विवरण
मुख्य कार्यालय :हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बे नं. 15-20, सेक्टर-4, पंचकुला (हरियाणा) – 134112
ईमेल: [email protected]
फ़ोन नंबर: 9517951711
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!