चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में एक और लाभकारी फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि “मेरा पानी- मेरी विरासत” स्कीम के तहत प्रोत्साहन राशि उन किसानों को भी दी जाएगी जो किसान धान की फसल के समय अपने खेतों को खाली रखेंगे. मुख्यमंत्री ने पानी बचाने के प्रयास के तहत इस स्कीम को” खेती खाली -फिर भी खुशहाली” के नारे के तहत रिलीज किया है. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने पिछले वर्ष से धान न लगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 7000 रुपए देने का निर्णय लिया हुआ है. इस तरह अब हरियाणा के गैर बासमती धान बेल्ट एरिया में खाली खेत का भी किसानों को पैसा मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की खुशहाली और उनकी आमदनी में वृद्धि करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है.” मेरा पानी- मेरी विरासत ” योजना को “मेरी फसल- मेरा ब्यौरा” से लिंक किया जाएगा ताकि किसानों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में किसी प्रकार की अड़चन ना हो और समय पर किसान भाईयों को राशि मिल सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी किसान जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए धान की जगह दूसरी फसल की बिजाई करेगा उसे प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
हरियाणा सरकार ने यह योजना पिछले साल लागू की थी जिसमें धान की बजाय मक्का, कपास आदि फ़सल की बिजाई करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 7000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई थी. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 96,000 एकड़ में धान की बजाय अन्य फसलों की बिजाई की गई थी.
इसके अलावा अब की बार सरकार की ओर से धान की बिजाई की जगह ज़मीन खाली छोड़ने पर भी 7000 रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. किसानों को जागरूक करने के लिए प्रदेश को चार जोन में बांटा गया है. किसानों को स्कीम का लाभ उठाने के लिए जागरूक करने हेतु प्रत्येक जोन में एक वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी होगी.
इन फसलों के लिए मिलेगी प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री ने बताया कि बागवानी, सब्जी, मूंगफली, सोयाबीन, मूंग दाल, ग्वार आदि की बिजाई के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा तथा मेरा पानी-मेरी विरासत पोर्टल पर प्रती एकड़ फसल की पूरी जानकारी देनी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना से प्रोत्साहन राशि से संबंधित किसी भी आवेदन के समय कोई परेशानी ना झेले, इसके लिए किसान द्वारा भरी गई डिटेल को समय से वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!