योजना: अमरुद, आंवला व अनार का बाग लगाने पर मिल रही है 50% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

फतेहाबाद । किसानों की आय दोगुनी करने व बागवानी खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बागवानी विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है.इन योजनाओं के तहत किसानों को अनुदान राशि मुहैया करवाई जा रही है. किसान पारंपरिक खेती की जगह पर बागवानी खेती के जरिए अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं.

KISAN 2

प्रदेश सरकार किसानों को नए बाग लगाने पर अनुदान राशि मुहैया करवा रही हैं. हालांकि ज्यादातर किसान अब भी पारंपरिक खेती को ही प्राथमिकता दें रहें हैं लेकिन लगातार जागरूकता अभियान के जरिए कुछ किसानों का ध्यान बागवानी खेती की ओर हुआ है. बागवानी विभाग व जिला प्रशासन अब आने वाले दिनों में खंड स्तर पर कैंप लगाकर किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने वाला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

यें मिलता है अनुदान

अमरुद,अनार व आंवला के नए बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर पर 50% तक अनुदान राशि दी जाएगी. अमरुद के बाग लगाने पर 11,502 रुपए अनुदान राशि मुहैया करवाई जाएगी.अनार के बाग लगाने पर 15,900 रुपए व आंवला के बाग लगाने पर 15,000 रुपए राशि अनुदान के रूप में दी जा रही है. अनुदान योजना के अंतर्गत एक किसान 10 एकड़ तक बाग लगा सकता है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन

योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान जमीन के कागजात जैसे कि जमाबंदी व सिजरा आदि के साथ अपनी बैंक खाते की फोटोकॉपी व आधार कार्ड के साथ जिला बागवानी कार्यालय में सम्पर्क करें.

जो किसान बाग लगा चुके हैं वो भी अनुदान के पात्र

जिन किसान साथियों ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के नियमानुसार वित्तीय वर्ष 2021 में उपरोक्त फसल के बाग लगा चुके हैं,वो भी अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए अनुदान कर सकते हैं. किसान नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड द्वारा सत्यापित नर्सरी के बिल , जहां से उन्होंने पौधों की खरीद की गई है व उसके साथ नर्सरी की नेमाटोडस रिपोर्ट भी साथ लेकर आएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

किसानों को परंपरागत खेती का मोह त्याग कर बागवानी की खेती को बढ़ावा देना चाहिए.सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जा रही है.वहीं अब खंड स्तर पर अभियान चलाकर किसानों को बागवानी के प्रति जागरूक किया जाएगा: महाबीर कौशिक,उपायुक्त, फतेहाबाद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit