शहर में लगेंगे अत्याधुनिक तकनीक से लैस कैमरे, फेस स्कैनिंग से ट्रैफिक रूल तोड़ने पर होगा पोस्टल चालान

हिसार । जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक से युक्त लगभग 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. लगभग साढे सात करोड़ रुपए की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा. इन कैमरों में फेस रिकॉग्निशन अर्थात चेहरा पहचानने की योग्यता होगी. किसी भी क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर भागने वाले अपराधियों का चेहरा कैद होने के बाद अन्य लोकेशन पर उसकी फुटेज निकालना आसान होगा.

Smart Sadak Road

घर पहुंचेगा पोस्टल चालान

हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरा से लगभग 1 से डेढ़ किलोमीटर दूर तक की फोटो को जूम करके देखा जा सकेगा. ऐसा करने पर फोटो के पिक्सेल नही फटेंगे और फोटो साफ दिखाई देगी. दिन के साथ-साथ रात में भी यह कैमरे अपना कार्य करते रहेंगे. रात के समय में भी फुटेज रिकॉर्ड होती रहेगी. मेन बात यह है कि इन सभी कमरों का एक निश्चित स्थान पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के पास इन कैमरा से कैप्चर की गई तस्वीर के साथ पोस्टल चालान आना शुरू होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

पहले भी लगवाए गए थे कैमरे परंतु नाकामयाब

इससे पहले भी पूर्व सांसद और अब उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी लाखों रुपए की लागत से शहर में कैमरे लगवाए थे. लेकिन इन कैमरों की कोई देखरेख नहीं की गई. इसलिए ज्यादातर कैमरे बंद पड़े हैं. सोमवार को अपने कार्यालय में SP बलवान सिंह राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी कि अर्बन लोकल बॉडी से फंड मिलने के बाद तुरंत ही इस कार्य को आरंभ करवा दिया जाएगा. एक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने वाली कंपनी से बातचीत की गई है, उससे कैमरे जोड़े जाएंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जल्द शुरू होगा एमरजैंसी रिस्पांस सिस्टम

इस मामले में आगे जानकारी देते हुए s.p. बलवान सिंह राणा ने बताया कि एमरजैंसी रिस्पांस सिस्टम डायल-112 भी जल्द ही आरंभ होने वाला है. इसके माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करने पर सबसे पहले मुख्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में फोन कॉल जाएगा. वहीं से कॉल करने वाले की लोकेशन के साथ-साथ कॉल संबंधित जिला के संबंधित थाने और पुलिस कंट्रोल रूम में इंफॉर्मेशन दी जाएगी. 20 मिनट से भी कम समय में सहायता कॉलर के पास पहुंच जाएगी. इसके साथ ही तुरंत क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंचेगी. पुलिस को 2 गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई हैं, जोकि अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त है. इनमें लोकेशन को ट्रेस करने की भी सुविधा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit