अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, PM मोदी ने किया शिलान्यास

चंड़ीगढ़ | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल सिस्टम से हरियाणा को करोड़ों रुपए की सौगात दी है. कोसली से BJP विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोसली रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा. इस पर लगभग 14 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं, डहीना- जैनाबाद रेलवे स्टेशन पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया है, जिसपर 47.78 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

Railway Station

कोसली स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधाएं

बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि नवीनीकरण के तहत कोसली रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिनमें फुटओवर ब्रिज, ऊंचे प्लेटफार्म, प्लेटफॉर्म शैडो, दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं, पेयजल, टायलेट, प्रतीक्षा हाल के अतिरिक्त स्टेशन तक आसान पहुंच मार्ग, स्टेशन का सुंदरीकरण की व्यवस्था के अलावा स्टेशन के आसपास का भू- विकास, दिखाई देने वाले संकेतक, प्लाजा, परिवहन के लिए स्टेशन का बहुआयामी विकास तथा शहर के दोनों ओर से स्टेशन का जुड़ाव जैसे कार्य शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इसके अलावा, बावल विधानसभा क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी करोड़ों रुपए की लागत की 2 परियोजनाओं का पीएम मोदी ने वर्चुअल सिस्टम से शिलान्यास किया. इनमें आरयूबी बावल- 70 व आरयूबी कुंड- 18 शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वर्चुअल सिस्टम से जुड़े.

भट्टू कलां रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भट्टू कलां रेलवे स्टेशन पर 12.36 करोड़ रूपए की लागत राशि से विकास कार्य करवाए जाएंगे. इनमें स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, आवागमन के लिए अलग- अलग द्वार, पार्किंग के लिए व्यवस्थित स्थान विकसित करना, हरित पट्टी का निर्माण, वेटिंग हॉल, स्टेशन के मुख्य भाग का सुधार, रिटायरिंग रूम, टायलेट ब्लॉक का सुधार, यात्री सूचना प्रणाली और फर्नीचर में सुधार जैसे कार्य शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इसके अलावा, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड्स, GPS आधारित घड़ियां, आउटडोर वीडियो डिस्प्ले यूनिट, टीवी तथा बड़े स्पीकर लगाने के काम भी इस योजना के तहत पूरे किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मोदी सरकार देशभर के रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं ताकि यात्रियों की सुविधा में इजाफा हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit