नई दिल्ली, LIC Dhan Rekha Policy । भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ग्राहकों के लिए समय-समय पर शानदार योजनाएं लेकर आता रहता है. बता दें कि एलआईसी देश की उन बड़ी कंपनियों में शामिल है जिसमें बिना किसी रिस्क के निवेश किया जा सकता है. इसकी पॉलिसी में निवेश करना सुरक्षित होता है. यह कंपनी सरकार द्वारा संचालित है. अब एलआईसी ने एक और नए प्लान को पेश किया है.
जानिये एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी के बारे में
आज हम आपको इस खबर में एलआईसी के इस नए प्लान के बारे में विस्तार से बताएंगे. एलआईसी ने अपने नए प्लान को धन रेखा का नाम दिया है. इसमें बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अंतराल पर सवाईवल लाभ के तौर पर दिया जाएगा, इसके लिए पॉलिसी चालू स्थिति में होनी चाहिए. यह स्कीम ग्राहकों को जबरदस्त फायदा देने वाली है.
इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसके मैच्योर होने पर पॉलिसी धारक को पहले मिल चुकी राशि को काटे बिना पूरी बीमित राशि दी जाती है. इस योजना के तहत न्यूनतम ₹200000 की बीमित राशि निवेश की जा सकती है जबकि अधिकतम के लिए कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है. इसमें निवेश के लिए कुछ शर्तें दी गई है जिसके अनुसार 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है. वही इसकी अधिकतम उम्र सीमा भी 35 साल से लेकर 55 साल तक है.
- कंपनी ने इस पॉलिसी को तीन अलग-अलग टर्म के साथ पेश किया है.
- इसमें 20 साल, 30 साल और 40 साल के टर्म प्लान है.
- वैसे आप किसी एक टर्म को सेलेक्ट कर सकते हैं, आपको प्रीमियम की राशि इसी के हिसाब से देनी होगी.
- यदि आप 20 साल वाली टर्म को चुनते हैं तो आपको 10 साल तक प्रीमियम देना होगा.
- यदि आप 30 साल वाले टर्म को सेलेक्ट करते हैं तो आपको 15 साल तक प्रीमियम देना होगा.
- वही 40 साल वाली टर्म को सेलेक्ट करने पर आपको 20 साल तक प्रीमियम देना होगा.
- इन सबके अलावा आप सिंगल प्रीमियम का भी भुगतान कर सकते हैं.