आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण, बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास

हिसार । हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्र को प्ले स्कूलों में अपग्रेड करने हेतु महत्वपूर्ण पहल की है. सरकार ने योजना बनाई है कि हरियाणा की 4000 आंगनबाड़ियों को प्ले स्कलों में अपग्रेड किया जाएगा. बच्चों की वर्तमान समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य बच्चों को रटा-रटाया किताबी ज्ञान देने की अपेक्षा खेलकूद में विभिन्न एक्टिविटीज के जरिए सीख देना है.

LADIES GROUP

एच एच यू में चल रही छह दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

सरकार ने इस दिशा में अपने प्रयास आरंभ कर दिए हैं. इन्हीं प्रयासों के चलते हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (एच ए यू) के प्रशिक्षण केंद्र में चल रही छह दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हो गया. इस छह दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य हरियाणा के 11 जिलों से 44 मास्टर ट्रेनर को तैयार करना था. राज्य के सभी 22 जिलों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाना है क्योंकि राज्य के 4000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्ले स्कूलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है. तभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन प्ले स्कूलों को अच्छी प्रकार से बिना किसी परेशानी के चला सकेंगे. छह दिवसीय कार्यशाला के समापन में हरियाणा बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

फेज 1 की हुई समाप्ति, 44 ट्रेनर तैयार

इस छह दिवसीय कार्यशाला के समापन के साथ ही योजना का पहला फेज समाप्त हो गया. इस छह दिवसीय कार्यशाला में फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सिरसा, पलवल, नूंह सहित हरियाणा के 11 जिलों से कुल 44 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनिंग दी गई. इस कार्यशाला में प्रत्येक जिले से महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, दो सुपरवाइजर और डाइट से एक इंस्ट्रक्टर ने भाग लिया. अब यह मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिलों में चयनित आंगनवाड़ीओं के स्टाफ मेंबर्स को प्रशिक्षण देकर ट्रेंड करेंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिसार की 70 आंगनबाड़ियों को मिलेगा लाभ

कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता दलाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि 44 अधिकारियों की ट्रेनिंग का फेज वन पूर्ण हो गया है. जल्द ही हरियाणा में योजना का फेज़ 2 भी पूर्ण हो जाएगा. फेज-2 के पूर्ण होते ही प्रदेश की 1135 आंगनबाड़ियों प्ले स्कूलों में अपग्रेड हो जाएंगी. हिसार की 70 आंगनबाड़ियों को इस परियोजना का लाभ मिलेगा. यह आंगनबाड़ियाँ स्कूल बाउंड्री में चल रही हैं जिसके सभी स्टाफ BA, B.Ed, जेबीटी जैसी योग्यताएं धारण किए हुए हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बच्चों को सिखाने हेतु स्वयं बनना होगा बच्चा

हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा ने कहा कि छोटे बच्चों को अच्छे तरीके से सिखाने के लिए हमें भी छोटे बच्चों की तरह ही व्यवहार करना होगा. जैसा बीज हम बोएंगे वैसा ही पेड़ लगेगा और हमें वैसे ही फल प्राप्त होंगे. बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि छोटे बच्चे अपना बचपन ना खोएं बल्कि अपने बचपन का भरपूर आनंद ले सकें. बच्चे में किसी प्रकार का डर नहीं होना चाहिए ताकि बच्चा बिना किसी डर के हमसे कोई भी सवाल कर सके और अपनी बात कह सके. हमें इसी प्रकार का माहौल तैयार करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit