चंडीगढ़ | ट्यूबवेल कनेक्शन मिलने की बाट जोह रहे हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी है. केन्द्रीय बिजली मंत्रालय की ओर से हरियाणा के लिए 32 हजार और ट्यूबवेल कनेक्शन को मंजूरी प्रदान की गई है. इससे पहले भी 15 हजार कनेक्शन मंजूर हो चुके हैं. ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की यह मंजूरी केन्द्र सरकार की तरफ से मिली है. यें कनेक्शन प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को जारी किए जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेतों में सोलर उपकरण लगाकर सिंचाई कर सकेंगे.
सोलर आधारित ये ट्यूबवेल प्लांट सीधे बिजली ग्रिड से जुड़ेंगे. सौर ऊर्जा से उत्पन्न होने वाली बिजली का उपयोग किसान सिंचाई के लिए कर सकेंगे जबकि शेष बची बिजली ग्रिड में सप्लाई हो सकेगी. जिन किसान साथियों ने नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, वें भी कुसुम योजना के तहत सोलर पंप के कनेक्शन का लाभ उठा सकते है.
कुल खर्च का 60% अनुदान केन्द्र सरकार की ओर से दिया जाएगा.30 फीसदी लोन की सुविधा किसानों को बैंकों की तरफ से मिलेंगी. योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को कुल लागत का 10% ही पहले जमा करवाना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!